बीएसएफ के पूर्व डीजी पंकज सिंह डिप्टी एनएसए नियुक्त

नयी दिल्ली (एजेंसी)।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेवानिवृत्त महानिदेशक पंकज कुमार सिंह को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया गया है।
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, राजस्थान कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सिंह को दो साल की अवधि के लिए पुनर्नियोजन अनुबंध पर नियुक्त किया गया है। सिंह के पिता भी बीएसएफ के प्रमुख रहे थे। पंकज कुमार सिंह के पिता और 1959 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह ने जून 1993 से जनवरी 1994 तक बीएसएफ का नेतृत्व किया था। प्रकाश सिंह को देश में पुलिस सुधारों का सूत्रधार माना जाता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts