हापुड़ में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

हापुड़।   थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अटूटा के जंगलों में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे पर लटके शव को उतार कर जांच शुरू की। मृतक की जेब से एक नोट मिला है, जिस पर उसका नाम राहुल बताया गया है। जेब से मिले नोट में लिखा है कि युवक डिप्रेशन का शिकार था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।



शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण हाईवे के पास स्थित गांव अटूटा के जंगलों में पहुंचे तो उनकी नजर पेड़ से लटके मिले शव पर पड़ी। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 25 से 27 वर्ष थी। जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी, थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts