शशिकपूर के पोते का फराज से फिल्मों में प्रवेश, ट्रेलर जारी
मुंबई। कपूर परिवार से हिन्दी फिल्मों में इन दिनों तीन सदस्य सक्रिय हैं। एक हैं करीना कपूर, दूसरी हैं नीतू कपूर और तीसरे हैं रणबीर कपूर। अब कपूर परिवार का एक और सदस्य फिल्मों में अपने कदम रखने जा रहा है। दिवंगत अभिनेता शशि कपूर के पोते जहान कपूर हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म फराज से अपना आगाज करने जा रहे हैं। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म फराज का ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज हो चुका है।हंसल मेहता की यह फिल्म 2016 को ढाका में हुए आतंकी हमले की कहानी है। जिसमें आतंकियों ने ढाका के एक कैफे में कई मासूमों को मौत के घाट उतार दिया था। इस दौरान एक युवा आतंकियों का सामना करने के लिए बेखौफ खड़ा हो जाता है, यह कहानी उसी लडक़े पर आधारित है। फिल्म मुस्लिम और जिहाद के बीच की लड़ाई दिखाती है।
हंसल मेहता ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- दुश्मन के सामने सीना तानकर खड़े होने की ताकत। पेश है फराज का ट्रेलर। फिल्म बड़े ही गर्व के साथ 3 फरवरी को रिलीज होगी।
जहान कपूर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा फराज का रोल प्ले करने के लिए बेहद खुश हूं। यह एक लडक़े की अनकही कहानी जो इंसानियत के साथ नफरत और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है।
यह फिल्म एक बांग्लादेशी युवा फराज की कहानी है। इसमें दिखाया कि आखिर किसी तरह फराज आतंकवादियों से सबको बचाता है और जिहादियों से लड़ता है।


No comments:
Post a Comment