नयी सडक स्थित भूंखड पर बनाया जाए ज्वैलरी पार्क - विनीत शारदा

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने शुक्रवार को होटल ब्रावुरा गोल्डल रिसार्ट में हो रही इनवैस्टर समिट, व्यापारी सम्मेलन में आये उप्र सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी एवं उप्र सरकार के एमएसएमई ,मंत्री  राकेश सचान  को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के द्वारा मेरठ महानगर के बीच में गढ़ रोड़ पर नई सड़क के किनारे पर स्थित भूखंड सं. 6041 पर ज्वेलरी पार्क /फ्लेटेड फैक्ट्री काम्प्लेक्स बनाने हेतु मांग पत्र दिया साथ में हैण्डलूम वस्त्र व्यापार संघ की और से भी एक मांग पत्र दिया।
       शारदा  ने दोनों मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि मेरठ को आज स्वर्ण नगरी के रूप विकसित करने की आवश्यकता है भूखंड सं. 6041 आज नगर निगम के पास है और इस जगह पर यदि ज्वैलरी पार्क /फ्लेटेड फैक्ट्री काम्प्लेक्स बनाया जाए तो मेरठ ज्वैलरी के क्षेत्र में काफी आगे आ जायेगा और मेरठ के अंदर जो खंदक बाजार घनी आबादी की बीच में आ चुका है उसे परतापुर कताई मिल में खाली पडी जगह को अगर हैण्डलूम इंडस्ट्रीज के रूप में विकसित किया जाये तो मेरठ के हैण्डलूम को एक नही संजीवनी मिलेगी , मेरठ की ज्वैलरी , हैण्डलूम , स्पोर्टस मैन मैन्यूफैक्चरिंग हब है अगर सरकार इनके विकास के लिए जमीन देकर विकसित करेगी तो मैं समझता हॅू कि मेरठ की पहचान इन चीजो के लिए विश्व पटल पर होगी। इसके साथ ही शारदा ने मंत्री  से मेरठ में हवाई अडडा विकसित किये जाने की मांग कि,एवं मेरठ को टेक्टाईल पार्स दिया जाये, मेरठ को एक्पोर्ट हाऊस एवं वेयर हाऊस की आवश्यकता है। श्री शारदा ने कहा कि उप्र की सरकार जिस प्रकार से कार्य कर रही है यह 11वी 12वी सम्मिट है मेरठ को अभी जो 17000 करोड़ का निवेश मिला है अभी इसको 20 दिन बाकी है मेरा विश्वास है मेरठ के व्यापारी इस निवेश को डबल करेगें ऐसा शारदा ने मंत्री को विश्वास दिलाया, दोनों मंत्रियों ने शारदा को विश्वास दिलाते हुए कहा कि  वे उनकी मागों को  मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर इसपर चिंतन करेगे। सम्मेलन में मेरठ बुलियन टेऊेडर्स के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल , मनोज कुमार गर्ग, हैण्डलूम वस्त्र व्यापार संघ नवनी अरोडा, अंकुर गोयल, आदि काफी संख्या में व्यापारी सामिल हुए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts