अंसल हाउस कॉलोनी के सेल्स आफिस पर गरजा एमडीए का बुलडोजर

मेरठ। पल्लवपुरम में अंसल टाउन कॉलोनी में  बिना नक्शे के बनाए गए सेल्स ऑफिस पर बुधवार को एमडीए ने कार्रवाई की। हाईकोर्ट में इसको लेकर केस चल रहा था। एमडीए के केस जीतने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
बुधवार को एमडीए के जोनल अधिकारी विमल कुमार सोनकर,नोडल अधिकारी विवेक शर्मा, जेई राकेश पंवार, ईश्वर सिंह, हुकम सिंह, जसवीर सिंहए युद्ध पालए पंकज गुप्ता थाना पल्लवपुरम पुलिस व पीएसी के साथ अंसल टॉउन पहुंचे।
जोनल अधिकारी विमल कुमार सोनकर ने बताया कि अंसल टॉउन में बिना नक्शे के सेल्स ऑफिस बनाया गया था। एमडीए के अधिकारियों ने इसे गलत बताया था। जिसके बाद हाईकोर्ट में एमडीए और अंसल के बीच मुकदमा विचाराधीन चल रहा था। एमडीए के मुकदमा जीतने के बाद बुधवार को एमडीए की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची। टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts