जेसीबी से नींव खुदाई के दौरान दो मकान गिरे एक में आई दरार

मेरठ। बुधवार को थाना लिसाड़ी गेट में बड़ा हादसा होने से बच गया। जहां जेसीबी की मदद से प्लॉट में नींव खुदाई के दौरान दो मकान गिर गए। तीसरे में दरार पड़ गई। मकान गिरने से आसपास के लोगों में अफरा.तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा.बुझाकर शांत किया।
 सैफ नगर में आसिफ निवासी हापुड़ चुंगी का 100 गज का प्लॉट है। बुधवार को प्लॉट में जेसीबी से नींव की खुदाई करा रहा था। इसी दौरान पड़ोसियों के दो मकान गिर गए। बताया गया है कि एक मकान में चार भाई फिरोज फारुख शाह आलम अहमद हसन रहते हैं।
वहीं दूसरी तरफ मोमिना पत्नी इस्लामुद्दीन का  मकान गिर गया। प्लॉट के पीछे सरफुद्दीन के मकान में दरार आ गई। मकान गिरने से लोगों में अफरा.तफरी का माहौल हो गया और हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और हंगामा कर रहे लोगों को समझा.बुझाकर शांत किया। पुलिस का कहना है कि मकान में काफ ी नुकसान हुआ है लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। एक तरफ एक मकान में चार भाई रहते हैं और वहीं दूसरी ओर बंद मकान भी पड़ा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts