ननिहाल पहुंचीं यामी गौतम
बिलासपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री व हिमाचल की ब्रैंड एंबेसेडर यामी गौतम अचानक ही बिलासपुर अपने ननिहाल पहुंच गई। इस दौरान यामी गौतम अपने ननिहाल कुछ देर तक रुकी और फिर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई। हालांकि इस दौरान यामी गौतम ने मीडिया से दूरी ही बनाए रखी, लेकिन साथ ही जल्द ही बिलासपुर में आने की बात कही।वहीं, एक सवाल के जवाब में हिमाचल की नवनिर्वाचित सरकार को भी उन्होंने बधाई दी। जानकारी के अनुसार यामी गौतम कुछ दिनों से मंडी जिला के गोहर में अपने परिवार संग रह रही थी। अब वह कुछ समय के लिए बिलासपुर अपने ननिहाल में आई और यहां पर अपने मामा व अन्य रिश्तेदारों से मिलकर वापस चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि यामी गौतम कुछ समय से मंडी के गोहर में अपने परिवार संग रह रही थी, लेकिन किसी को इस बात की भनक नहीं थी। बता दें कि जिला मंडी के गोहर में यामी गौतम का अपना काफी पुराना घर है, यहीं नहीं यामी गौतम ने अपनी शादी अपने गांव गोहर से ही की थी।
कुछ दिनों से वह गोहर में ही रह रही थी, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। अधिकतर यामी गौतम के ननिहाल बिलासपुर में रिश्तेदारों से मिलने के लिए आती हैं।
No comments:
Post a Comment