बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक

 जाति आधारित जनगणना और महिला आरक्षण विधेयक की  उठी मांग

नई दिल्ली (एजेंसी)। संसद के बजट सत्र से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल के साथ कई विपक्षी नेता शामिल हुए। केंद्रीय मंत्रियों के अलावा कई विपक्षी दल के नेताओं ने भी इसमें भाग लिया। यह बैठक हर संसद सत्र से पहले आयोजित की जाती है। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि इस सत्र में कुल 27 बैठक होनी है।

वाईएसआर कांग्रेस सांसद विजय साई रेड्डी ने बैठक में कई मांगों को रखा। सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में  रेड्डी ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक लाने और जाति आधारित जनगणना कराने की मांग उठाई। वहीं, दूसरे नेताओं ने भी इस बैठक में कई मांगों को रखा।
दो भागों में होगा बजट सत्र
सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार इस बार बजट सत्र दो हिस्सों में होगा। पहला भाग 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा। वहीं, दूसरा हिस्सा 6 अप्रैल तक चलेगा। इस बीच 13 मार्च को अवकाश रहेगा। इस सत्र में कई मंत्रालयों द्वारा अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts