पल्लवपुरम हिरासत में युवक की मौत
बरामद प्रेमी जोड़े को हरिद्वार से लेकर आ रही थी्रमेरठ। थाना पल्लवपुरम की हिरासत मे एक युवक की मौत हो गयी। आरोपी पुलिस को युवक व युवती को बरामद कर हरिद्घार से लेकर आयी थी। इसी दौरान गाडी से उतरते समय ट्रक ने टक्कर मार दी । परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगायी है। वही पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा दिया है।
बुधवार देर रात्रि पुलिस दोनों को लेकर हरिद्वार से पल्लवपुरम आ रही थी। दौराला थाना क्षेत्र स्थित सकोती पहुंचने पर सुमित ने पुलिस कर्मियों से लघुशंका करने की बात कही और गाड़ी से उतर गया। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सुमित को टक्कर मार दी। जिसके कारण सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार देर रात्रि पुलिस दोनों को लेकर हरिद्वार से पल्लवपुरम आ रही थी। दौराला थाना क्षेत्र स्थित सकोती पहुंचने पर सुमित ने पुलिस कर्मियों से लघुशंका करने की बात कही और गाड़ी से उतर गया। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सुमित को टक्कर मार दी। जिसके कारण सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गय। जहां चिकित्सकों ने उसे
मृत घोषित कर दिया।
मामला मोदीपुरम का है। ग्राम दूल्हा निवासी सुमित 7 जनवरी को पड़ोस की रहने वाली किशोरी को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के नंबर को सर्विलांस पर लगाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को सुमित की लोकेशन हरिद्वार में मिली। पुलिस ने हरिद्वार से सुमित और किशोरी को बरामद कर लिया । पुलिस आनन.फानन में गंभीर रूप से घायल सुमित को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान सूचना पाकर मृतक सुमित के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और परिजनों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस की लापरवाही के चलते युवक की मौत की बात कही। अस्पताल पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह परिजनों को समझाकर मामला शांत करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां सुमन का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे की हत्या की है।
No comments:
Post a Comment