तस्मानिया इलेवन व स्पोर्ट्स एक्स ने जीते अपने मैच

 मेरठ। करन पब्लिक स्कूल पर चल रहे अरुण शुक्ला कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में तस्मानिया इलेवन व स्पोर्ट्स एक्स  ने अपने -अपने मैच जीत कर स्थिति को मजबूत किया।
 पहला मैच तस्मानिया इलेवन बनाम क्रिएशन स्पोर्ट्स के बीच खेला गयाा। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिएशन स्पोर्ट्स ने २० ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए । तस्मानिया इलेवन ने 19.4 ओवर में जीत के टारगेट का पूरा कर लिया।  अचित जैन ने 53 शाकिब अंसारी ने 45 रन  बनाए। दूसरा मैच स्पोर्ट्स एक्स बनाम लैम्फोर्ड इलेवन के बीच खेला गया । स्पोटर्स एक्स ने २० ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर २०२ रनों का स्कोर खड़ा किया । लैम्फोर्ड  इलेवन की टीम 102 रनों पर सिमट गयी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts