मध्य प्रदेश में चांदी के कड़े के लिए बुजुर्ग महिला की जंगल में की हत्या, दो गिरफ्तार


राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बटावदी से दस दिन पहले गायब हुई 70 वर्षीय महिला का शव राजस्थान के बाजनेर के जंगल में मिला है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपित फरार बताया गया है, जिसकी तलाश जारी है। एएसपी मनकामनाप्रसाद ने सोमवार को बताया कि 21 दिसम्बर को ग्राम बटावदा निवासी सूड़ीबाई (70) पत्नी नृसिंहलाल दांगी घर से लापता हो गई थी, जिसकी जीरापुर थाना में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। झालावाड़ पुलिस की सूचना पर बीते रोज जीरापुर थाना पुलिस टीम ने बाजनेर के जंगल से महिला का शव कब्जे में लिया, जिसकी पहचान सूड़ीबाई के रूप में हुई। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का मानते हुए पड़ताल शुरू की और प्रभूलाल पुत्र गंगाराम मेहर निवासी बोरदाखुर्द बकानी और गुड्डू मेहर निवासी आगरिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि चांदी के कड़े लूटने के नजरिए से महिला को बाजनेर के जंगल में ले जाकर हत्या उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए महिला का शव जंगल में ही फेंक दिया। मामले में एक अन्य आरोपित फरार बताया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 364, 397, 302, 201, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts