देश की आर्थिक तरक्की के लिए स्टार्टअप है बेहद जरूरी: डाॅ रविंद्र प्रताप राणा

- आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मीडिया, फिल्म एवं टेलीविजन स्टडीज विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
मेरठ।
 एक दौर में देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कहा था कि देश की तरक्की का रास्ता गांव देहात से होकर जाता है। मगर इस दौर में देश को नए स्टार्टअप ही तरक्की के रास्ते पर ले जा सकते हैं। दुनिया के सभी बड़े व्यापार और व्यवसाय सिर्फ एक नए आइडिया से ही शुरु हुए हैं। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर छात्रों को संबोधित करते हुए डीन डाॅ रविंद्र प्रताप राणा ने ये विचार रखे।
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर आईआईएमटी विश्वविद्यालय में मीडिया, फिल्म एवं टेलीविजन स्टडीज विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों स्टार्ट अप यानी नया व्यापार करना और उसके तरीके और सावधानियों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक डाॅ नरेंद्र कुमार मिश्रा ने कुछ डाटा छात्रों के साथ साझा करते हुए बताया कि बीते सालों में भारत स्टार्ट अप और उद्यमशीलता की दौड़ में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ चुका है। वहीं दस करोड़ से ज्यादा की कीमत वाले स्टार्ट अप की श्रेणी में अब भारत दूसरे स्थान पर है। उन्होंने छात्रों को व्यापार में पूंजी से ज्यादा नए आइडिया की महत्ता समझाई।
विभाग के डीन डाॅ रविंद्र प्रताप राणा ने भी छात्रों के लिए उबर, ओला, जोमैटो और ओयो सरीखे नए आइडिया का उदाहरण देते हुए एक नए आइडिया की अहमियत समझाई। उन्होंने छात्रों को मीडिया में नए स्टार्टअप शुरू करने के आइडिया पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। विभाग के विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय में स्टार्टअप के लिए उपलब्ध सुविधाओं को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में डाॅ पृथ्वी सेंगर, डाॅ विवेक सिंह, अमित राय, सचिन गोस्वामी और निशांत सागर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन विभोर गौड़ ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts