मेरठ कॉलिज में छात्रों के दो गुटों में खुनी संघर्ष ,तीन घायल 

 हथियार के बल पर छात्र का अपहरण करने का प्रयास 

 मेरठ। शिक्षा का केन्द्र  मेरठ कॉलेज मारपीट का केन्द्र बनता जा रहा है सोमवार को मेरठ कालेज में  छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे कई राउंड गोलिया चली । जिसमें तीन छात्र घायल हो गये। पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। सूचना पर एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची ।पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

मेरठ डिग्री कॉलेज में सोमवार को छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी.डंडे चले और कई राउंड गोलियां चलीं। मारपीट में 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलाने वाले कौन थेए इसकी जांच.पड़ताल के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसारए मारपीट में घायल हुए 3 छात्रों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना सोमवार दोपहर की है मेरठ कॉलिज में 10-15 युवक कॉलेज में घुसे। उनके पास काफ ी मात्रा में हथियार थे। युवक कैंपस के अंदर से एक छात्र को उठाकर ले जाने के लिए आए थे। जैसे ही उसके साथियों को इसकी जानकारी हुई। वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। छात्र को उठाने आए युवकों ने देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। मारपीट में तीन छात्र घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। विवाद क्यों हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है।



घायल छात्र प्रियांशु के अनुसार, कुछ बाहरी छात्र कैंपस में घुस आए आए थे। वे बिना किसी कारण के मारपीट करने लगे। एक छात्र ने पिस्टल लिया था। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। उनके पहुंचते ही हमला करने वाले छात्र कैंपस छोड़कर भाग गए। वहीं । एडीएम सिटी दिवाकर सिंह , सीओ सिविल लाइंस अरविंद चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से घटना की जानकारी ली। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है। वही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फायरिंग करने वाले चार छात्रों को हिरासत में लिया है। 

बताया जा रहा कि पुष्पेंद्र नाम का एक आरोपी जोकि कॉलेज का पूर्व महामंत्री बताया जा रहा है आज अपने साथ कुछ बाहरी लड़के लेकर कॉलेज परिसर में घुसा और यहां से कुछ छात्रों को पहले मारपीट की उसके उनका किडनैप करने का प्रयास किया।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts