पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में घोषित हुए चुनाव
त्रिपुरा में 16 फरवरी, नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनावनई दिल्ली (एजेंसी)।
उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। त्रिपुरा में 16 फरवरी, जबकि मेघालय और नगालैंड में एक साथ 27 फरवरी को चुनाव कराए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीनों राज्यों में एक साथ 2 मार्च को नतीजे आएंगे।
मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं।
नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त होगा। मेघालय विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है।
इन तीनों राज्यों में संयुक्त रूप से 62.80 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 31.47 लाख और विकलांग मतदाताओं की संख्या 31,700 शामिल हैं। इस बार पहली बार 3 राज्यों में चुनाव में 1.76 लाख से अधिक मतदाता होंगे।
चुनाव आयोग ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्मीदवारों की संख्या 97 हजार से ज्यादा है। ये उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की सुविधा भी है।
मेघालय के 5 विधायकों ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली( एजेंसी)।
चुनाव आयोग द्वारा नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मेघालय के पांच विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
इस्तीफा देने वाले विधायकों में कैबिनेट मंत्री और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक रेनिक्टन लिंगदोह तोंगखर, तृणमूल कांग्रेस के विधायक शीतलंग पाले, कांग्रेस के निलंबित विधायक मायरालबॉर्न साइम और पीटी सॉकमी और निर्दलीय विधायक लाम्बोर मालनगियांग शामिल हैं।



No comments:
Post a Comment