मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहें : डा. कामलेन्द्र किशोर

 सीएचसी परीक्षितगढ़ में मन चेतना कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मेरठ, 5 जनवरी 2023 । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग, जिला अस्पताल की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) परीक्षितगढ़ में गुरुवार को मन चेतना कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में मनोचिकित्सक डा.कामलेन्द्र किशोर, डा. विभा नागर व डा. विनित शर्मा ने मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया । शिविर में सौ से अधिक लोगों की जांच की गयी। इस अवसर पर डा. किशोर ने कहा- मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े रहें, उन्हें अकेलापन महसूस न होने दें।
 शिविर में मिर्गी, सिर में दर्द होना, नींद न आना, कार्य में मन न लगना, आत्मविश्वास की कमी, निराशावादी विचार आना, नींद में चलना आदि बीमारी से ग्रसित मरीज आये। तीन चरणो में उनकी काउंसलिंग की गयी।
 मनोचिकित्सक डा कामलेन्द्र किशोर ने बताया- मानसिक रोग के प्रमुख लक्षण नींद के दौरान शरीर में झटके लगना, असामान्य व्यवहार होना , छोटी छोटी बातों पर तनाव महसूस होना, माइग्रेन व तनाव रहित सिर दर्द होना, जी मिचलाना व उल्टी आना, शरीर में झनझनाहट व चक्कर आना, मूंह टेढ़ा होना,हाथ पाँव में कंपन व ऐंठन, अचानक आवाज व याददाश्त चली जाना ,भूत प्रेत देवी देवता व जिन्न का सवार होना आदि है। उन्होंने बताया स्वास्थ्य शिविर में सिर में दर्द, मानसिक तनाव, हाथ पैर सुन्न होना, पढ़ाई में मन न लगना के ज्यादा मरीज आये। उनकी काउंसलिंग की गयी। उन्होंने कहा किसी भी मानसिक रोगी से घृणा न करे। उनके साथ अच्छा व्यवहार रखें। मानसिक परेशानी होने पर झांड़ फूंक व तंत्र मंत्र में न पडते हुए नजदीकी चिकित्सक से जांच कराएं।
 प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा संदीप गौतम ने बताया- शिविर में आसपास के लोगों ने अपनी जांच करायी, जिसमें चिकित्सकों ने   काउंसलिंग   कर उन्हें परामर्श और दवा  उपलब्ध करायी। इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, इसरार अहमद आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts