जनसुनवाई में शिकायतों का निस्तारण करने के लिए प्रबंध निदेशक ने दिए निर्देश

 ऊर्जा भवन में जनसुनवाई का आयोजन
मेरठ। मंगलवार को ऊर्जा भवन में प्रबंध निदेशक के निर्देशन में  जनसुनवाई का आयोजन किया गया।  जन-सुनवाई में विद्युत चोरी, विद्युत बिल, ट्रांसफार्मर एवं विद्युत संयोजन आदि से सम्बन्धित कुल 7 आवेदन मेरठ, हापुड़, गजरौला एवं बिजनौर आदि जनपदों से प्राप्त हुये। प्रबन्ध निदेशक चेेत्रा वी  ने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
संभव कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त 33/11 केवी उपकेन्द्रों पर प्रात: 10 बजे बजे से 12 बजे तक उपखण्ड अधिकारी/अवर अभियन्ता द्वारा, 1 बजे से 3 बजे तक वितरण खण्डों में अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा एवं सायं 4 बजे से 6 बजे तक मण्डल कार्यालयों में अधीक्षण अभियन्ताओं द्वारा जनसुनवाई में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गयी। जिसमें 33/11 केवी उपकेन्द्रों, वितरण खण्डों एवं मण्डल कार्यालयों में कुल 1041 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिसमें से 927 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जन-सुनवाई में एसके पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0),  जमील अहमद खान अधीक्षण अभियन्ता(मुख्यालय),  राजेन्द्र बहादुर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मेरठ,  एके सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, मेरठ,  संजीव कुमार वर्मा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, सहित मदनपाल सिंह अधिशासी अभियन्ता(मुख्यालय), एसके गोयल अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts