गैंगस्टर एवं भू.माफिया पर करें सख्त कार्यवाही.आयुक्त

ग्रामीण क्षेत्र में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने हेतु ग्राम प्रधान को किया जाये प्रेरित
आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन संबंधी मंडलीय समीक्षा बैठक
सीसीटीवी कैमरे की मैपिंग कर पर्याप्त संख्या में लगाये जाने की कार्यवाही को आगे बढाये.प्रवीण कुमार
     मेरठ। गुरुवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे व आईजी प्रवीण कुमार द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन संबंधी मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू.माफिया हो, ड्रग माफिया हो,खनन माफिया हो, शराब माफिया हो समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जिला बदर, कारतूस सत्यापन, आर्म्स केन्सीलेशन, तहसीलवार प्रमुख भूमि विवाद का चयन कर प्राथमिकता पर लेकर कार्यवाही करे। सडक सुरक्षा के दृष्टिगत आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टैऊक्टर ट्रॉली जैसे वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने हेतु ग्राम प्रधान को प्रेरित किया जाये। नगर क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैण्ड़ कार्यवाही करने के साथ.साथ पर्याप्त संख्या में नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्र में वैध टैक्सी स्टैण्ड़ संचालित किये जाने की कार्यवाही करें।
पूर्व में की गयी बैठक की अनुपालन आख्या जनपदवार प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, पास्को, एससी.एसटी एक्ट अन्य किसी आपराधिक केस में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही लगातार की जाती रहें। आईजी ने कहा कि बैंकों में सीसीटीवी कैमरे की ऑडिट की जाये। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर स्थानो का चिन्हीकरण कर रिफ्लेक्टर, कैट्स आई, जेबरा कॉसिंग इत्यादि रोड सेफ्टी हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रवीणा अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मंडलीय अभियोजन अधिकारी सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts