सिक्योरिटी कंपनी के जीएम पर कुत्तों का हमला
पड़ोसी के कुत्तों से परेशान सोसायटी वाले पहुंचे थानेमेरठ। मेडिकल क्षेत्र के दामोदर कालोनी के पूजा अपार्टमेंट में रविवार को कुत्तों ने सिक्योरिटी कंपनी के जीएम पर खूंखार कुत्तों ने हमला बोल दिया। कुत्तों ने जीएम को लेफ्ट पैर पर काट लिया कुत्तों के हमले से जीएम के पैर से खून निकलने लगा। उसके पैर में कुत्ते के दांत लगे हैं। जीएम ने पड़ोसी के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है।
रविवार सुबह अनिल राजौरा जो निजी सुरक्षा कंपनी में जीएम हैं ने बताया सुबह के समय पडोसी के कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। जब उन्होंने कुत्ते मालिक से इसका विरोध किया तो उसने विरोध करने पर मालिक ने गाली गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया।
अनिल राजौरा ने बताया कि अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में बंसल फैमिली रहती है। फैमिली ने 6 से ज्यादा कुत्ते पाल रखे हैं। घर में ही स्ट्रे डॉग्स के लिए एक शेल्टर होम बना दिया है। इसमें स्ट्रे डॉग्स को पालते हैं। ये कुत्ते खूंखार हो चुके हैं और आए दिन अपार्टमेंट के लोगों को काटते हैं।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment