पठान ने पहले दिन बनाए नए रिकॉर्ड
मुंबई। पठान ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया। शाहरुख खान के प्रशंसक चार साल से स्क्रीन पर शाहरुख खान को देखने के लिए सांस रोक कर इंतजार कर रहे थे। पठान की रिलीज के दिन, 25 जनवरी, 2023 को लगभग पूरे दिन इंटरनेट पर द किंग इज बैक ट्रेंड कर रहा था। फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिल रही हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के आंकड़े रोमांचक रहे हैं। बॉक्स ऑफिस नंबर नहीं लाने के लिए महीनों तक हिंदी सिनेमा की आलोचना के बाद, पठान बंपर ओपनिंग करने में सफल रही है। पठान के पहले दिन के आंकड़े अभिनेता यश की केजीएफ 2 के नंबरों को भी पार कर गए हैं।
बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदी संस्करण में पठान का पहले दिन का संग्रह बुधवार को लगभग 51 करोड़ रुपये रहा है, यह तब है जब कल का दिन वर्किंग डे था। बॉक्स ऑफिस के अनुसार पठान ने पहले दिन स्वयं को 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली फिल्मों में शामिल कर लिया है। हिन्दी बेल्ट में फिल्म ने 51 करोड़ का कारोबार करके स्वयं को वॉर (2019) से आगे खड़ा कर लिया है। वहीं अभी पठान के तमिल और तेलुगू वर्जन के आंकड़े आना बाकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि वहाँ भी पठान ने कम से कम 10 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि पठान ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
No comments:
Post a Comment