सी टैट की परीक्षा का पेपर आऊट 

 मेरठ एसटीएफ ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार 

 मेरठ। मंगलवार को मेरठ एसटीएफ ने थाना कंकरखेडा क्षेत्र के कैलासी हॉस्पिटल के पास सीटैट की परीक्षा के पेपर आऊट कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकडे अभियुक्तों के पास एटीएफ ने तीन मोबइल, दो सीटैट के एडमिट कार्ड एक स्वीफ्ट डिजायर कार को बरामद किया है। पकडे अभियुक्तों में एक हरियाणा व दूसरा मथुरा का है। एसटीएफ उनसे पूछताछ करने में जुटी है। 

 एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि सी टैट की परीक्षा के शामली में आयोजित परीक्षा का पेपर आऊट कराने में वांछित  सोमबीर निवासी रोहतक व महक सिंह निवासी गांव गोधरपुर मथुरा पेपर आऊट कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती करने की फिराक में है।  जिस पर दोनो दबोंचने के लिये जाल बिछाया गया। 

इस सूचना पर निरीक्षक श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरूण कुमार निगम,उप निरीक्षक संजय कुमार, मुख्य आरक्षीगण रोमिश, प्रदीप धनकड, रकम सिंह, आकाशदीप एंव भूर्पेन्द्र सिंह की टीम तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान कंकरखेड़ा बाईपास पर कैलाशी नर्सिग होम से 100 मीटर पहले ही आड़ में खड़े होकर इन्तजार करने लगे। कुछ समय पश्चात एक सिल्वर रंग की स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी कैलाशी नर्सिग ं होम के पास आकर रूकी, जिसमें 2 व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त सोमबीर ने बताया कि वह रोहतक, हरियाणा में ढाबा चलाता है तथा महक सिंह व अन्य के साथ मिलकर कई वर्षाे से पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर पढ़ाने व बेचने का काम करते हैं।

 उन्होनें बताया कि मंगलवार को होने वाली सी-टेट परीक्षा का पेपर भी इसके पास आने वाला था, जिसे वह अभ्यार्थियोंं को पढ़ाता। वह पेपर आने पर अभ्यर्थियों को पेपर देने व उनसे पैसे लेने मेरठ आया था।मजीद ने पूछताछ पर बताया कि वह परीक्षा के पेपर महक सिंह उपरोक्त से लेता है। १३ जनवरी को े सी-टेट का पेपर हुआ था, जो इसके पास 7 बजे के करीब महक सिंह ने भेज दिया था, जो इसके फोन में मिला है। इस पेपर को इसने ए-पैक्स ऑन लाईन सोल्यूशन लैब, फरीदाबाद में प्रात: 09:30 बजे वाली शिफ्ट में अभ्यर्थियों को पढ़ाया था। उसके बाद इसने बदरपुर बोर्डर मेट्रो स्टेशन पर एक छात्रा को भी पेपर पढ़वाया था, जिसका पेपर जेएन इण्टर नेशनल स्कूल बदरपुर दिल्ली में था। वर्ष-2021 में यूपी-टेट का जो पेपर आऊट हुआ था, वह पेपर भी इसके पास परीक्षा शुरू होने से पहले ही आ गया था। पूछताछ में यह भी पता चला महक सिंह यह पेपर 2 लाख मेंं खरीदता है तथा 2.5 से 3 लाख रूपये में बेच देता है। एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts