युवतियों व महिलाओं को लुभा रही हैं 6 दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी व सेल
नोएडा। उमंग आर्ट एंड क्राफ्ट्स एक्स्पो द्वारा फाईवर टू सिल्क फैब प्रदर्शनी व सेल नोएडा के सेक्टर 62 एक्सपो सेंटर में यह प्रदर्शनी 15 जनवरी तक चलेगी। फाईवर टू सिल्क फैब के आयोजक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया, नोएडा एक्सपो सेंटर में आयोजित फाईवर टू सिल्क फैब का मकसद देशभर के सिल्क उत्पादों का एक ही छत के तले प्रदर्शन करना है। इस प्रदर्शनी में देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाईनरों ने अपने-अपने प्रदेश, संस्कृति, काव्य और त्याहारों को सिल्क पर छापा है। एक्जीवीशन में गुजरात की पटोला सिल्क, तेलांगना की उपाडा सिल्क, तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क, महाराष्ट्र की पैठानी सिल्क पर गई कलाकारी लोगों को अपनी ओर खीच रही है।
इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से कोसा, घिचा, मलबरी रॅा सिल्क, ब्लॉक प्रिंटेड सिल्क साड़ी, गुजरात से बान्धनी, पाटोला कच्छ एम्ब्रोयडरी, मिरर वर्क एवं डिजाइनर कुर्ती, मध्य प्रदेश से चंदेरी, महेश्वरी काटन एण्ड सिल्क साडी सूट, डकारी जामदानी एवं बनारसी सिल्क, तान्चोयी सिल्क, मैसूर सिल्क की साड़ियों के साथ धर्मावरम तस्सर, ढाका, वही डिजाइनर ब्लाउज, सलवार सूट, पंजाब की फुलकारी वर्क सूट व साडी हैदराबाद की हैवी नेकलेस, नोज पिन, रिंग, बैंगल्स, मांग टीका, कमरबंद और मुंबई वेस्टर्न पैटर्न ज्वैलरी व पालकी ज्वैलरी भी है। इस प्रदर्शनी में 5000 से अधिक वैरायटियों की सिल्क साड़ियां, सूट, ड्रेस मटेरियल इत्यादि का प्रदर्शन किया जा रहा है। साड़ी और सूट की वैरायटी के साथ विंटर कलेक्शन तथा पश्मीना शाल की भारी रेंज भी उपलब्ध है। असम की मूंगा सिल्क साड़ियां भी गृहणियों को आकर्षित कर रही है। इस प्रदर्शनी में कश्मीर के बुनकरों के सिल्क के कारपेट, पश्मीना शाल, साड़ियां, कलकत्ता के कारीगर, कमल मटका सिल्क, कांतावर्क एशिफॉन, मूंगा, मस्राइज, मटका रेशम की साड़ी यहां प्रदर्शित की गई है। हैंडी क्राफ्ट खुर्जाकी पॉटरी, सहारनपुर के एंटीक फर्नीचर आदि है।
No comments:
Post a Comment