दिन दहाडे मेडिकल स्टोर के संचालक के नौकर से लूटे 50 हजार रूपये 

 बैंक से पैसा निकलते ही गढ रोड पर स्कूटी सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम 

 मेरठ। जिले में अपराधों को ग्राफ अचानक बढ गया है। मंगलवार को थाना नौंचदी क्षेत्र के गढ रोड स्थित राजा रानी मंडप के पास बैंक से निकाल कर लौट रहे मेडिकल स्टोर के संचालक के नौकर से स्कूटी सवार बदमाशों ने दिन दहाडे 50 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये। एसओजी व सर्विलांस की टीम सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश करने में जुटी है। 

 नौचंदी स्थित नीलकमल नर्सिगं होम में के पास राजेश रस्तोगी का मेडिकल स्टोर है। मंगलवार को उनका नौकर राजेन्द्र गढ रोड स्थित एक्सेस बैंक से पैसे निकालने के लिये गया था। जैसे ही वह बैंक से पचास हजार रूपये निकाल कर सडक पर आया तभी पीछे से आये स्कूटी सवार बदमाश हाथ से नोट से भरा बैग लूट कर ले गये। राजेन्द्र ने तत्काल घटना की जानकारी राजेश रस्तोगी को दी । वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। आनन फानन में सीओ सिविल लाइन अरविन्द्र चौरसिया व नौंचदी पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने राजेन्द्र से बदमाशों का हुलिया पूछताछ कर बदमाशों की  जानकारी ली। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चैकिंग करायी। लेकिन बदमाशों को कही पता नहीं चल पाया। वही घटना की जानकारी मिलने पर एसओजी व सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने वहां पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। 



 इस मामले में एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि घटना का अनावरण करने के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया है। मामले की रिपोर्ट दर्ज मामले की छानबीन की जा रही है। सवाल उठता है। जिस स्थान पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया वहां पर हर समय वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। पुलिस की गश्त भी लगातार चलती रहती है। आखिरकार बदमाशों ने घटना का किस तरह से अंजाम दिया। यह पुलिस पर सवालिया निशान उठाता है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts