सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

- बडगाम में एसएसपी ऑफिस के पास हुआ एनकाउंटर
नई दिल्ली (एजेंसी)।
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना के जवानों और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दोनों आतंकियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर को एसएसपी ऑफिस के पास अंजाम दिया गया।
मंगलवार सुबह एसएसपी ऑफिस के पास बने चेकपोस्ट पर सुरक्षाबलों को बाइक से 2 संदिग्ध आते दिखे। टीम ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मौके पर ढेर हो गया, जबकि दूसरे को गोली लग गई और वो पास के किसी घर में छिप गया था।
सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है। पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है। यह आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे। दोनों आतंकी हाल ही में हुई एक मुठभेड़ में बच गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकाउंटर में 2 स्थानीय नागरिकों के भी घायल होने की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन सुरक्षाबलों ने बताया कि इस ऑपरेशन में कोई नागरिक घायल नहीं हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts