DM ने छठी वाहिनी पीएसी मे फीता काटकर किया 23वी अंतर वाहिनी पश्चिमी जोन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
मेरठ ।उत्तर प्रदेश पीएसी वाहिनीयों मे हर वर्ष विभिन्न खेलो का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 23वी अंतर वाहिनी पश्चिमी जोन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन छठी वाहिनी पीएसी मेरठ मे किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा फीता काटकर तथा रंगीन गुब्बारों को हवा में उड़ाकर किया गया।
जिलाधिकारी तथा सेनानायक छठी वाहिनी पीएसी द्वारा सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई। प्रतियोगिता का पहला मैच 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के बीच खेला गया इस मैच को 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद ने 107 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट गवाकर आसानी से प्राप्त कर मैच को अपने नाम किया।
इस अवसर पर छठी वाहिनी के सेनानायक डॉ. धर्मवीर सिंह, उपसेनानायक अनिल कुमार, सहायक सेनानायक रीता शुक्ला, सूबेदार सैन्य सहायक योगेंद्र पाल सिंह व समस्त टीम मौजूद रहीं।
इस अवसर पर छठी वाहिनी के सेनानायक डॉ. धर्मवीर सिंह, उपसेनानायक अनिल कुमार, सहायक सेनानायक रीता शुक्ला, सूबेदार सैन्य सहायक योगेंद्र पाल सिंह व समस्त टीम मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment