अनियमितता के आरोप में लघु सिंचाई के अधीक्षण अभियंता निलंबित
मेरठ। फिरोजाबाद में तालाब जीर्णोद्धार में अनियमितता के मामले में मेरठ लघु सिंचाई के अधीक्षण अभियंता राम औतार सिंह को शासन ने निलंबित कर दिया है। जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने इस मामले में शिकायत की थी।राम औतार सिंह को हटाकर नए अधीक्षण अभियंता को जिम्मेदारी दे दी गई है।लघु सिंचाई मेरठ विभाग के अंतर्गत फिरोजाबाद का क्षेत्र भी आता है। खण्ड फिरोजाबाद में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट कम्पोनेन्ट के अन्तर्गत तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य हुए थे। जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने इन कार्यों की निविदाओं में अनियमितता एवं कार्य दायित्व के प्रति उदासीनता व लापरवाही की शिकायत शासन में की थी।शासन की तरफ से इस मामले में उच्च स्तरीय समिति बनाकर जांच कराई जा रही थी।
जांच समिति की रिपोर्ट के बाद प्रदेश सरकार ने आरोपों में प्रथम दृष्टया आरोपी मानते हुए अधीक्षण अभियंता राम औतार सिंह को निलंबित कर लघु सिंचाई विभाग, लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया है। उनके विरूद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक ;अनुशासन एवं अपील नियमावली, 1999 के नियम.7 के अन्तर्गत विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति की गई। इससे पहले जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक की शिकायत पर आपूर्ति विभाग में कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी।
No comments:
Post a Comment