दरोगा ने घर में घुसकर की तोड़फोड़, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग
मेरठ। मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव मऊखास चौकी पर तैनात दरोगा सुभाष चंद पुलिसकर्मियों पर ग्राम सिसौली निवासी प्रकाशो देवी स्व. प्यारेलाल के मकान में घुसकर बुधवार देर रात मारपीट तोड़फोड़ जातिसूचक शब्दों का आरोप लगाया है।
गुरुवार सुबह एसएसपी दफ्तर पहुंचे मुंडाली के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी दरोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए।एसएसपी ऑफिस पर फरियादियों की शिकायत सुन रही सीओ कैंट रूपाली राय ने समझा.बुझाकर शांत कराया। एसएसपी रोहित सिंह साजवाण का कहना हैं कि सीओ सदर देहात को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया हैं।
No comments:
Post a Comment