यूपी में थम गया उपचुनाव का प्रचार
- मैनपुरी-रामपुर, खतौली सीट पर सपा-भाजपा में टक्करलखनऊ।
मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली विधानसभा सीट पर शनिवार शाम से चुनाव प्रचार थम गया। उम्मीदवार बिना किसी तामझाम के मतदाताओं के साथ संपर्क साध सकते हैं। बता दें कि अब इस तरह उम्मीदवारों के पास मतदाताओं को लुभाने के लिए बेहद कम समय बचा हुआ है।
उप चुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को परिणाम आएंगे। सभी प्रत्याशी आज शाम तक जनसभाएं कर सकेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी और रामपुर में जनसभा कर पूरी ताकत झोंक दी। वहीं अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव और आजम खां ने भी सपा उम्मीदवारों को उपचुनाव में जिताने के लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया।
तीनों सीटों पर शनिवार शाम पांच बजे तक रोड शो, जनसभा, रैलियों के जरिए प्रचार प्रसार होगा। इसके बाद बिना शोर शराबे के उम्मीदवार मतदाताओं के साथ जनसंपर्क कर सकता है।
रामपुर सीट पर आजम खां की प्रतिष्ठा दांव पर
रामपुर सीट पर सपा नेता और पूर्व विधायक आजम खां ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी असीम रजा के लिए प्रचार किया। मैनपुरी और रामपुर सीट पर सपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। ये दोनों सीटें जीतने के लिए सपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
No comments:
Post a Comment