फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में छात्र ने लगाई फांसी

गुस्साए छात्रों ने हाईवे किया जाम
 प्राचार्या पर प्रताड़ित करने का आरोप


फिरोजाबाद।
फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, मेडिकल कॉलेज के गुस्साए छात्र-छात्राओं ने हाईवे जाम लगा दिया।। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया है जो छात्र-छात्राओं को मनाने में जुटा रहा। छात्र-छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्या पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जलेसर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज में शहर के शैलेन्द्र कुमार पुत्र उदय सिंह निवासी कौशल्या नगर जलेसर रोड एमबीबीएस के प्रथम वर्ष का छात्र था। शनिवार दोपहर छात्र ने अज्ञात कारणों के चलते मेडिकल कॉलेज में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। चीख सुनकर अन्य मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं मौके पर पहुंच गए।
गंभीर हालत में आईसीयू में कराया भर्ती
उन्होंने छात्र को बचाते हुए मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं अस्पताल के सामने हाईवे पर पहुंच गए। वहां उन्होंने घटना के विरोध में हाईवे जाम कर दिया।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या द्वारा छात्र-छात्राओं को परेशान किया जाता है। कभी एग्जाम के नाम पर तो कभी किसी और के नाम पर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के अधिकतर छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रशासन से परेशान हैं। इसी बात से नाराज होकर छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया है और छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts