मदरसों में शुक्रवार को ही रहेगा साप्ताहिक अवकाश

 मदरसा बोर्ड ने जारी किया 2023 का कैलेंडर

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मदरसों में जुमा यानी शुक्रवार को ही साप्ताहिक अवकाश रहेगा। मदरसा शिक्षा परिषद ने साल 2023 की अवकाश तालिका जारी कर रविवार को साप्ताहिक अवकाश की अटकलों पर विराम लगा दिया।
परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने अवकाश तालिका जारी करते हुए बताया कि अगले साल मदरसे कुल 75 दिन बंद रहेंगे। प्रधानाचार्य और मदरसों के प्रबंधक दो-दो यानी कुल चार दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं। वहीं, जिलाधिकारी की ओर से अत्यधिक ठंड व गर्मी और अन्य किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण स्थानीय स्तर पर घोषित किए जाने वाले अवकाश मदरसों पर भी लागू होंगे। साथ ही कोविड महामारी के बचाव अथवा स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन किया जाएगा।
इन त्योहारों पर रहेगा अवकाश
मदरसों में शीतकालीन अवकाश 10 दिन, गणतंत्र दिवस, उर्स ख्वाजा गरीब नवाज, हजरत अली जयंती, मेराजुन्नबी, होली, महावीर जयंती, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, चेहल्लुम, महात्मा गांधी जयंती, महानवमी, ग्यारहवीं शरीफ, दीपावली व क्रिसमस पर एक-एक दिन का अवकाश, ईद मीलादउन्नबी व शबे बरात पर दो दिन, मुहर्रम पर तीन दिन और ईद उल अजहा पर पांच का अवकाश रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts