फिरोजाबाद में टूरिस्ट बस व ट्रक की भिड़ंत
- दो युवकों की मौत, 10 सवारियां घायलफिरोजाबाद।
फिरोजाबाद जिले में सोमवार सुबह करीब चार बजे लखनऊ एक्सप्रेस वे के 61 किलोमीटर पर नगला खंगर क्षेत्र में कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही टूरिस्ट बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। घटना में बस के आगे बैठे दो युवकों की मौत हो गई और 10 सवारियां मामूली घायल हो गईं। घटना की वजह बस चालक को झपकी लगना बताया गया है।
टूरिस्ट बस दो दर्जन से अधिक सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। इस बीच नगला खंगर क्षेत्र में घटना हो गई। घटना होते ही सवारियाें के बीच चीख पुकार मच गई। घटना में बस में आगे बैठे 29 वर्षीय गौरव शुक्ला पुत्र दिनेश कुमार निवासी मालतीपुर इन्हौना, रायबरेली समेत दो लोगों की मौत हो गई। गौरव बस के कंडक्टर थे। जबकि दूसरे मृतक के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर नगला खंगर विनोद कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यूपीडा टीम भी पहुंच गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि 10 सवारियां मामूली घायल थीं। एक मृतक के शव की पहचान हुई है। दूसरे के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
No comments:
Post a Comment