गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को लेकर की बैठक

 घाटी में सुरक्षा स्थिति व विकास कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली (एजेंसी)।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विकासात्मक परियोजनाओं और सुरक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक दौरान गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर समीक्षा की और पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का सफाया करने के लिए उठाए जाने वाले कदम पर चर्चा की और गृह मंत्री अमित शाह ने घाटी में शांति बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तार से बातचीत की। साथ ही बैठक में केंद्र शासित प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्रालय के उच्च अधिकारी, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बता दें कि आज सुबह जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से आए चार भारी हथियारों से लैस आतंकी मारे गए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts