कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, तैयारी शुरू

 कोविड की गाइड लाइन जारी, प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश, सीएमओ ने कहा अमल शुरू

 मेरठ, 23 दिसम्बर 2022। । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों , अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोविड-19 प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिये हैं।


  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया शासन से आए दिशा निर्देश पर अमल शुरू कर दिया गया है। सभी स्वास्थ्य इकाइयों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों (एमओआईसी) को शासन से मिले दिशा निर्देश का तत्काल प्रभाव से पालन करने के लिये निर्देश दिये गये है। सीएमओ ने बताया सभी कोविड प्रयोगशालाओं को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। जनपद के विभिन्न सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों की ओपीडी तथा इनडोर इकाइयों पर संसूचित सभी लक्षण युक्त  व्यक्ति- जिसमें खांसी ,बुखार अथवा सांस लेने में कठिनाई के लक्षण पाए गए हो, उनकी कोविड -19 जांच  कर 24 घंटे में लैब को देने के लिए निर्देश दिये गये है। जनपद की क्रियाशील सभी निजी तथा सरकारी लैव को सभी कोविड धनात्मक सैम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
 उन्होनें बताया विभिन्न माध्यमों ,फ्रंट लाइन वर्कर्स,निगरानी समिति ,सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों की ओपीडी ,सर्विलांस टीम की ओर से संसूचित सभी ऐसे क्षेत्र जहां बड़ी संख्या में सांस के रोगी पाए गये हों, ऐसे स्थानों के निवासियों के सैंपल भेजने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बताया जनपद में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को फिर से आरंभ कर दिया गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड -19 की सर्विलांस टीम  गठित कर दी गयी हैं। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा निगरानी समिति के सदस्यों को लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिसिन किट वितरण करने के निर्देश दिये हैं। चिकित्सा अधिकारियों ,पैरामेडिकल कर्मियों का कोविड-19  के प्रबंधन के लिए संवेदीकरण प्रशिक्षण आरंभ किया गया है।
 सीएमओ ने बताया विदेश से आये यात्रियों व रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।  भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए के रखने के लिये लोगों से अनुरोध किया जा रहा है।उन्होंनें बताया जनपद के ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह क्रियाशील है। जरूरत पड़ने पर उनकी क्षमता  बढ़ाई जाएगी। अस्पतालों में वेंटिलेटर, कन्सन्ट्रेटर  की पर्याप्त व्यवस्था है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts