होटल में रंगरेलियां मनाते हुए प्रेमी जोड़े पकड़े

 मेरठ। शहर के होटल अय्याशी के अड्डे बनते जा रहे है। मंगलवार को लालकुर्ती पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर होटल के कमरों से  प्रेमी जोड़ा पकड़ा है। पुलिस इस मामले में होटल संचालक को हिरासत मे लिया है।


थाना पुलिस को सूचना मिली की लालकुर्ती ज्योति पैलेस में होटल संचालक प्रेमी युगल रंगरेलियां बना रहे है। इस पर थाना पुलिस महिला पुलिस कर्मियों के साथ होटल पर छापेमारी की। छापा लगते ही होटल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कमरों की तलाशी तो जो वहां आपत्तिजनक अवस्था में कई जोडों को पुलिस ने पकडा ।  छानबीन करने पर पता चला  एक शहर के कॉलेज की छात्रा कॉलेज को बंक कर होटल में रंगरेलियां मना रही थी। होटल का रजिस्टर चेक करने पर काफी अनियमितता दिखाई दी। पुलिस इस मामले में होटल संचालक उषा कांत व एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।  सीओ रूपाली राय ने बताया कि सभी पूछताछ की जा रही हेै।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts