प्रबंध निदेशक ने संभव कार्यक्रम के तहत सुनी लोगो की समस्या
1706 में से 1423 का मौके पर किया निस्तारण
मेरठ । मंगलवार को प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में संभव कार्यक्रम के अन्तर्गत ऊर्जा भवन, मुख्यालय में जनसुनवाई आयोजित हुई, जिसमें धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता वाणिज्य ने लोगों की समस्याएं सुनी, सुबह10 बजे से 12 बजे तक 03 शिकायतें जनपद मेरठ, मुरादाबाद एवं हापुड़ से प्राप्त हुयी, जो विद्युत चोरी एवं विद्युतीकरण आदि से सम्बन्धित रही, शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
सोमवार को समस्त 33/11 केवी उपकेन्द्रों पर 10:00 बजे से 12 बजे तक, वितरण खण्डों पर 1बजे से 3 बजे तक एवं जनपदवार मण्डल कार्यालयों में सायं 4बजे से 6 बजे तक जन-सुनवाई आयोजित हुयी जिसमें 33/11 केवी उपकेन्द्रों, वितरण खण्डों एवं मण्डलों में कुल 1706 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिसमें से 1423 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। आयोजित हुयी जनसुनवाई के दौरान जमील अहमद खान अधीक्षण अभियन्ता मुख्यालय, राजीव अग्रवाल अधीक्षण अभियन्त वाणिज्य, राजेन्द्र बहादुर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मेरठ, संजीव कुमार वर्मा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, मेरठ, ए.के. सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, मेरठ, मदनपाल सिंह अधिशासी अभियन्ता मुख्यालय), एके सिंह अधिशासी अभियन्ता वाणिज्य,गौरव कुमार अधिशासी अभियन्ता शिप्र, एसके गोयल अधिशासी अभियन्ता,धर्मेन्द्र सारस्वत अधिशासी अभियन्ता, अमित कुमार अधिशासी अभियन्ता, सुनील कुमार अवर अभियन्ता(मुख्यालय) आदि उपस्थित रहे।
प्रबंध निदेशक ने संभव कार्यक्रम के तहत सुनी लोगो की समस्या
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...


No comments:
Post a Comment