बिना विद्युत कनेक्शन के कोल्हू चलता पाये जाने पर होगी, एफ .आई.आर.
मेरठ। गन्ने की पिराई एवं केनक्रेशर सत्र आरम्भ होने के मद्देनजर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि., के समस्त 14 जनपद मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा, रामपुर एवं बिजनौर के सभी सम्मानित किसान उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में अस्थायी संयोजनों में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से मीटर स्थापित कर, झटपट योजना में एल.एम.वी.-9 श्रेणी के अन्तर्गत अस्थाई संयोजन बिना किसी परेशानी के दिये जा रहे हैं।
उपभोक्ता झटपट पोर्टल पर कोल्हू/केन क्रेशर के आनलाईन अस्थायी संयोजन के लिए आवेदन कर, निर्धारित समय सीमा में संयोजन प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं। बिना वैध कनेक्शन अथवा बिजली चोरी से कोल्हू न चलायें। अस्थायी कनेक्शन लेकर ही कोल्हू/केन क्रेशर चलाएं ताकि भारी जुर्माने से बचा जा सके। कोल्हू/केन क्रेशर के संयोजनों की आकस्मिक जांच, विभाग द्वारा कराई जा रही है। आकस्मिक चेकिंग में बिना विद्युत कनेक्शन के कोल्हू/केन क्रेशर चलता पाये जाने पर एफ.आई.आर. दर्ज कराकर, कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment