फुटबॉल लीग कप विजेता बना मेरठ स्पोर्ट्स क्लब
रोमांचकारी मैच में आर्यन क्लब को 1-0 से हरायामेरठ। मवाना रोड स्थित जेपी अकैडमी में चल रही मेरठ फुटबॉल लीग के फाइनल का विजेता मेरठ स्पोर्टिंग क्लब रहा है जिसने मंगलवार को फाइनल में रोमांचकारी मैच में आर्यन क्लब को 1-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि में विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जेपी फुटबॉल अकैडमी में चल रही मेरठ फुटबॉल लीग का का फाइनल मैच मेरठ स्पोटिंग मेरठ बनाम आर्यन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया बहुत ही रोमांचकारी रहा मैच के प्रथम हाफमें कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई मैच के सेकंड हाफ में मेरठ स्पोर्टिंग क्लब के अश्वनी ने बहुत ही शानदार गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी ।अंत तक यह बढ़त बनी रही और मेरठ स्पोर्टिंग क्लब ने मेरठ फुटबॉल लीग का खिताब अपने नाम किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा दोनों ही टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें जीतने वाली टीम को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार ₹25000 और रनर अप रही टीम को ₹15000 वाह थर्ड प्लेस पर रही तोपखाना फुटबॉल क्लब टीम को ₹3100 व ट्रॉफी चौथे स्थान पर रही मेरठ फुटबॉल क्लब को ₹2100 व ट्रॉफी प्रदान की गई। ठाकुर अमरपाल सिंह ट्रॉफी जोकि गोल्डन बूट सबसे ज्यादा 11 गोल करने वाले मेरठ स्पोर्टिंग क्लब के स्पर्श को दिया गया बेस्ट स्ट्राइकर मेरठ स्पोर्टिंग क्लब के अश्वनी को दिया गया। बेस्ट डिफेंडर मेरठ स्पोर्ट्स क्लब के दानिश को दिया गया वह बेस्ट हाफ आर्यन फुटबॉल क्लब के विशाल को दिया गया और बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट मेरठ स्पोर्ट्स क्लब के आशु को दिया गया हमारे आज के मुख्य निर्णायक अजय कनौजिया आशीष रावत एवं रविंद्र सिंह उर्फ टीटू भाई एवं फोर्थ ऑफिशल अमरजीत सिंह उर्फ बाबू रहे।
No comments:
Post a Comment