शहीद मंगल पांडे राजकीय में रोजगार मेले आयोजन

मेरठ।मंगल पांडे महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय प्रांगण में महिलाओं हेतु रोजगार मेला 2022 का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ के सह निदेशक  शशि भूषण उपाध्याय के साथ तीन कंपनियां- आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ, ब्लू हेवन मेरठ और कोजैंट ई सर्विस मेरठ के प्रतिनिधि व मैनेजर उपस्थित रहे। 
जिन्होंने छात्राओं के रोजगार संबंधी विभिन्न पदों पर नियुक्तियों के हेतु साक्षात्कार लिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह एवं उपस्थित अतिथिगण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण करके किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को इस रोजगार मेले का महत्व बताते हुए इसका पूरा लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के प्रधान सहायक  राजीव सपरा द्वारा छात्राओं को इस मेले की विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदु तथा सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण हेतु जानकारी दी। तत्पश्चात क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सह निदेशक  शशि भूषण उपाध्याय जी ने अपने प्रेरणादायक व्याख्यान से छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अपने भविष्य हेतु तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।
आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के एचआर  राजेश उपाध्याय, ब्लू हेवन कंपनी के एचआर  रोहित कश्यप तथा कोजैंट ई जयंती सर्विस की एचआर  दिव्या ढींगरा  ने अपनी कंपनी तथा उसके विभिन्न पदों पर रिक्तियों हेतु छात्राओं को सूचना दी और साक्षात्कार हेतु प्रेरित किया। इस रोजगार मेले में कुल 106 छात्राओं ने पंजीकरण कराया इनमें से कुल 62 छात्राओं का प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में हुआ। कार्यक्रम के अंत में रोजगार प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ भारती दीक्षित ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन रोजगार प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ अमर ज्योति द्वारा किया गया । कार्यक्रम  में महाविद्यालय की छात्राएं अन्य इच्छुक प्रतिभागी छात्राएं व महिलाएं एवं रोजगार प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ एस पी एस राणा, डॉक्टर आर. सी. सिंह,डॉ भावना सिंह, डॉ आशीष पाठक, डॉ राजीव कुमार के साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ मंजू रानी अर्थशास्त्र विभाग, डॉ पारुल मलिक बीएड विभाग,डॉ सुधारानी सिंह हिंदी विभाग तथा डॉ गौरव कुमार बीएड विभाग से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts