फुटपाथ पर सोने वालों के लिये मसीहा बन रही स्वयंसेवी संस्थाएं

 उडान सोशल वेलफेयर ने कडकाती ठंड में गरीबों को वितरित किए कंबल
 मेरठ। सर्दी के मौसम में मध्यम परिवार के पास ठंड से बचने के लिये उपाय है। लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल उन लोगों को होती है। जो फुटपाथ पर सोते है। उनके लिए सर्दी रात को काटना सबसे बेहद मुश्किल होता है। ऐसे लोगों को सहारा देने के लिये स्वयं सेवी संस्थान आगे आ रहे है। उन्हीें में एक है उडान सोशल वेलफेयर  फाउंडेशन जो रात में ठंड की परवाह न करते हुए ऐसे लोगों को कंबल का वितरण कर रही है। जिससे रात को फुटपाथ पर सोने वाले किसी तरह रात को गुजार सके।
 
 


 संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा चौधरी ने बताया कि शहर के अंदर काफी ऐसे स्थान है जहां पर आप रात के समय फुटपाथ पर सोते हुए दिखाई देंगे। ऐसे स्थानों हर वर्ग के लोग गुजरते है। लेकिन किसी की नजर इन पर नहीं पड़ती है। जो रात के समय कडकडाती ठंड में अपना घर न होने के कारण खुले में सोने के लिए मजबूर है। ऐसे लोगों को सहारा देने का बीड़ा उडान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने उठाया है। संस्था के सदस्यों ने औघडनाथ मंदिर, बेगमपुल, हनुमान चौक, रेलवे रोड पर ऐसे लोगों को रात के समय कंबलों का वितरण किया। जो खुले आसमान  के नीचे सोने के लिये मजबूर हो रहे थे। उन्होंने बताया इस दौरान कई ऐसे परिवार भी मिले जिनके पास छोटे -छोटे बच्चे थे जो कंबल न होने के कारण ठंड से कांप रहे थे। वहीं कंबल पाकर ऐसे लोगों के चेहरों से साफ झलक रहा था । जो बयां नहीं किया जा सकता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष सुमित बालियान, सचिव अक्षय चौधरी ,दीपशिखा, सरवर खान ,नेहा चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।   

No comments:

Post a Comment

Popular Posts