खोए मोबाइल पाकर खिले चेहरे

पुलिस ने लौटाए 21 लाख के मोबाइल
लोगों की शिकायत पर पुलिस ने किए थे बरामद

मेरठ। शुक्रवार के दिन उन लोगों के लिये खुशी का दिन आया जिनके मोबाइल खो गये थे। मेरठ पुलिस ने  शुक्रवार को लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस कराए। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से 100 गुमशुदा मोबाइल इनकी कीमत लगभग 21 लाख रुपए है बरामद कर लोगों को वापस किए। ये फोन वो थे जो खो गए थे, पुलिस ने शिकायत के आधार पर फोन को ट्रेस कर बरामद किया।


 एसपी क्राइम अनीत कुमार ने बताया कि लगातार गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मेरठ क्षेत्र से मोबाइल गुमशुदगी के संबंध मे प्रार्थना पत्रों को सर्विलांस पर लगाकर तकनीकी माध्यम से बरामद किए हैं। विभिन्न कंपनियों के कुल 100 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन मेरठ अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिन लोगों के फोन थे उनको पुलिस ने सत्यापन कर खोये हुए मोबाइल फोन वापस किए। पुलिस के माध्यम से खोए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे खुशी झलक उठी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts