बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक और महोबा के जिला कृषि अधिकारी निलंबित
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दी जानकारी

लखनऊ।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक डिपिन कुमार और महोबा के जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह को निलंबित कर दिया है। लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी।
कृषि मंत्री ने बताया कि डिपिन कुमार ने मथुरा में अपनी तैनाती के दौरान उद्यान विभाग में कर्मचारियों के विनियमितीकरण में गड़बड़ी की थी। जांच में यह बात साबित हो गई है। इसके अलावा महोबा के जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह लाइसेंस रिनुअल करने के नाम पर पैसे मांग रहे थे। उन्हें भी निलंबित किया गया है।
इसके अलावा मंत्री ने साल की प्रगति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि इस बार रबी का रकबा बढ़ा है । मक्का, चना, मसूर, तोरिया और अलसी में भी तीन प्रतिशत रकबा बढ़ा है। किसानों को दलहन की मिनी किट बांटी गई है ।
चाहे तालाब खेत योजना हो या फार्म मशीनरी बैंक सभी में सरकार ने उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है और नए साल में इस पर विशेष काम होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts