आईआईएमटी विश्वविद्यालय व रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के मध्य साइन हुआ एमओयू
मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय व रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के मध्य एमओयू साइन हुआ है। एमओयू का उद्देश्य उद्देश्य केंद्र सरकार, राज्य सरकार के कार्यक्रम स्टार्टअप में अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियांवित करना होगा । आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति डा0 दीपा शर्मा ने बताया की इस एमओयू के माध्यम से एकेडमिक व रिसर्च के क्षेत्रों में आईआईएमटी विश्वविद्यालय व रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन (आआइएफ) व आइआइएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के बीच एक एमओयू साइन हुआ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय की ओर से रिसर्च एसोसिएट श्री संदीप वर्मा व डा0 कन्हैया कुमार ने रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन के मुख्य परिचालन अधिकारी डा. यतेन्द्र कुमार के द्वारा कुलपति प्रो. केपी सिंह कुलसचिव डा. राजीव कुमार, आनंद कुमार मौर्य, फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रो. शोभना सिंह, प्रो. एसके पांडे की मौजूदगी में एमओयू साइन किया। एमओयू साइन होने के बाद दोनों विश्वविद्यालय केंद्र सरकार, राज्य सरकार के कार्यक्रम स्टार्टअप में कौशल विकास प्रशिक्षण पशु कल्याण, महिला और बाल विकास ग्रामीण और साथ ही शहरी विकास व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियांवित करेंगे। दोनों विश्वविद्यालय बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्ता प्रदान करने के लिए वितरण तंत्र के रूप में काम करने के लिए संस्थागत व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू साइन होने पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की एमओयू साइन होने का लाभ जहां दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को मिलेगा वहीं केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को भी गति मिलेगी।


No comments:
Post a Comment