मेरठ में केरल के परिवार को लूटने वाला गिरफ्तार
16 साल से तलाश रही थी पुलिस, क्राइम पेट्रोल देखकर करता था लूटनशे का इंजेक्शन देकर महिलाओं से बनाता था शारीरिक संबध
मेरठ ।शहर नामचीन होटल राजमहल में केरल निवासी परिवार से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार रात पुलिस आरोपी राजेंद्र सिंह पुत्र हरभजन को लुधियाना से पकड़कर मेरठ लाई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी राजेंद्र विदेश भेजने के नाम पर लोगों को बुलाकर ठगी करता था। 16 सालों से आरोपी ठगी, लूट कर रहा था। अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
16 साल से जिस मुजरिम को पुलिस तलाश रही थी वो एक एटीएम ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मेरठ में लूट के बाद आरोपी राजेंद्र दिल्ली भाग गया था। यहां से वो लुधियाना चला गया। मेरठ पुलिस लगातार 15 दिन तक आरोपी को ट्रेस करने के प्रयास में रही लेकिन असफलता हाथ लगी। 19 नवंबर को राजेंद्र ने लुधियाना के एक एटीएम से ट्रांजेक्शन किया। पुलिस को उसी ट्रांजेक्शन के आधार पर उसकी लोकेशन मिली। एटीएम की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नजर आया। मेरठ पुलिस ने लुधियाना के थाना सलेम टाबरी पुलिस से संपर्क किया। आरोपी का सीसीटीवी फुटेज से फोटो लेने के बाद अपने पास फोटो से मिलान किया तो आरोपी तुरंत फोटो से मिलता.जुलता नजर आया जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा को ट्रेस करती हुई पुलिस आरोपी तक पहुंच गई!
पुलिस ने बताया कि राजेंद्र क्राइम पेट्रोल शो देखकर वारदात करता था और पुलिस से बचने के तरीके अपनाकर छिपता था। लुधियाना, पंजाब का रहने वाला राजेंद्र शातिर 16 वर्षों से ठगी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। अलग.अलग तरीके से ठगी करता था।राजेंद्र ने 2 नवंबर को मेरठ के आबूलेन में बने नामचीन राजमहल होटल में केरल के 2 परिवारों को बुलाकर लूटा था। इन दोनों परिवारों को राजेंद्र ने अखबार में जर्मनी में नौकरी का विज्ञापन छपवा कर बुलाया था। तभी उसने फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भी विज्ञापन में छपवाया था। केरल से 2 परिवारों को बुलाकर मेरठ के राजमहल होटल में रुकवाया। कुल 5 लोग थे। रात में उन्हें खाने में नशा देकर लूट लिया और फरार हो गया। लूट के बाद दिल्ली जाकर छिप गया।
राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वो लोगों को अपने चंगुल में फंसाने के लिए अखबारों के विज्ञापन का सहारा लेता। ऑनलाइन एडवाइजिंग कंपनी से संपर्क कर देश विदेश में नौकरी दिलाने का विज्ञापन प्रकाशित करता था। विज्ञापन पढ़कर लोग उसमें दिए फर्जी मोबाइल नंबर पर बात करते। राजेंद्र उनसे पैसे लेता, उन्हें बुलाता और फिर नशा देकर लूट लेता था। आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को इंटरव्यू के नाम पर उनके शहर से दूर बुलाकर खाने में नशीला पदार्थ मिलाने के बाद लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था।शातिर राजेंद्र की लूट की प्लानिंग बेहद जबरदस्त होती। इसलिए पुलिस उस तक नहीं पहुंच रही थी। उसने लूट, ठगी के लिए साउथ इंडियंस को टारगेट बनाया। उन्हें उत्तर भारत के अलग.अलग शहरों में बुलाकर महंगे होटल में रुकवाता और नशा देकर लूट लेता। 16 सालों से पुलिस राजेंद्र की तलाश में थी, लेकिन वो छिपकर भाग रहा था।
एसएसपी ने बताया कि राजेंद्र लूट और बलात्कार दोनों करता। टार्गेटेड लोगों को होटल में रुकवाकर नशा देता। लूटता और महिलाओं को नशे की हालत में शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ता। कोई महिला आपत्ति जताती तो उसे बदनाम करने की धमकी देता था। इसलिए महिलाएं या परिवार आरोपी से डरते रहते थे।आरोपी के पास भारी मात्रा में नशे की गोलियां, इंजेक्शन और सेक्स वर्धक दवाएं मिलीं। साथ ही फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी चेक बुक, काफी सामान मिला है।
टीम को मिलेगा सम्मान
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तार होने के बाद टीम मैं शामिल पुलिसकर्मियों से पूछा कि वह पकड़ा कैसे गया। पुलिसकर्मियों ने पूरी कहानी बताई। गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment