आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलिज में बौद्धिक सम्पदा अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलिज, गंगानगर, मेरठ के तत्वाधान में कलाम बौद्धिक सम्पदा साक्षरता और जागरूकता अभियान (कपिला) और एमआईपीएम के अन्तर्गत शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के सहयोग से बौद्धिक सम्पदा अधिकारों से छात्रों और शिक्षाविदों को अवगत कराने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



इस कार्यक्रम में बौद्धिक सम्पदा कार्यालय की ओर से गौरव तोमर, पेटेन्ट और डिजाइन परीक्षक मुख्य वक्ता रहे। डा0 संजीव महेश्वरी, निदेशक, आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलिज ने गौरव तोमर का स्वागत किया। गौरव जी ने सर्वप्रथम बौधिक सम्पदा और उसके प्रकारों जैसे पेटेन्ट, कॉपीराइट, डिजाइन, टेड्र मार्क, ज्योग्राफिकल इंडिकेशन, सेमीकण्डक्टर इन्टीग्रेटेड सर्किट लेआउट डिजाइन से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों की एक क्विज भी कराई।
डा0 विख्यात सिंघल, विभागाध्यक्ष एमबीए ने मुख्य वक्ता को उनके द्वारा दिये गये बहुमूल्य समय व जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया। शिक्षकगण मुख्यतः डा0 साक्षी शर्मा, डा0 हरिओम शर्मा, सहदेव सिंह तोमर, चन्द्रपाल सिंह एवं सुनीता कुमार गिरी उपस्थित रहे।



आईआईएमटी विश्वविद्यालय में वितरित किये प्रमाण पत्र
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के केन्द्र पुस्तकालय में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बसंत दास, केके सुरेंद्रनाथन, राजेश उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मिनाक्षी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश चंद, रश्मि शर्मा, नीरज कुमार, मोहन शाह,अमित, प्रदीप नेगी, रेशमा, चंचल चौधरी, लवनीश, प्रदीप गर्ग, अरुण, अंजुम, लतिका, संजीव, नितिन, विपिन का विशेष योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts