नये साल के जश्न पर बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर हुई चेकिंग

  पुलिस ने ड्रोन से परखी सुरक्षा व्यवस्था
मेरठ । नए साल के मद्देनजर शहर में शनिवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। शहर में हापुड़ अड्डा से लेकर सदर, कोतवाली, दिल्ली रोड, बेगमपुल, आबूलेन आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशन में चैकिंग अभियान चलाया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण फोर्स के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले। नववर्ष के लिए मेरठ को जोन और सेक्टर में बांटा गया , साथ ही मजिस्ट्रेट की तैनाती भी इलाकों में की गई। क्विक रिस्पांस टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि पुलिस नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। स्टंट करने वाले हो या हुड़दंगी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।



ड्रोन से हुई निगरानी
सदर, कैंट क्षेत्र में पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। वहीं रेलवे स्टेशन,बस अड्डों, बाजारों में विशेष चैकिंग अभियान भी चलाया गया। यात्रियों के बैग भी चैक किए गए। मेरठ पुलिस ने ऑपरेशन ड्रोन की शुरुआत की है। हुड़दंगियों पर काबू पाने के लिए सड़कों पर सादी वर्दी में पुलिस रात पर नजर बनाए रखा गया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts