यूपी में फिलहाल कोरोना के 98 एक्टिव केस

- प्रदेश की 4 लैब में होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
लखनऊ।
केंद्र सरकार से एडवाइजरी जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर अलर्टनेस बढ़ती दिख रही है। यूपी में फिलहाल 21 जिले ही कोरोना संक्रमित हैं। यानी इन 23 जिलों में कोविड के 95 एक्टिव केस हैं।
इनमें सबसे ज्यादा वाराणसी में 33, रायबरेली में 12,मेरठ में 7, गाजियाबाद में 6, गोंडा और कुशीनगर में 5-5, अंबेडकरनगर में 4 और अमरोहा, एटा व गोंडा में 3 एक्टिव केस हैं। राजधानी लखनऊ में महज 2 एक्टिव हैं। मंगलवार को एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
यूपी के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. ललित सिंह ने बताया कि अभी तक केंद्रीय मंत्रालय से हमें ऑफिसियल लेटर नहीं मिला हैं। पर निर्देशों को तत्काल अमल में लाया जाएगा। एडवाइजरी के मुताबिक प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना मॉनिटरिंग के लिए जो भी निर्णय लिए जाएंगे उसे इम्पलीमेंट किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts