2 दिन ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली रहेगी प्रभावित


मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 14 जिलों मेंऑनलाइन बिलिंग प्रणाली के उच्चीकरण के दौरान बिलिंग प्रणाली प्रभावित होगी। 

उप्र पावर कॉर्पोरेशन लि,के लखनऊ द्वारा  पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि, डिस्कॉम के शहरी क्षेत्र की ऑलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण  30 दिसम्बर, 2022 से किया जाना है, जिस कारण पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली  29.दिसंबर शाम 6 बजे से  30 तक के सायं 9:बजे तक बन्द रहेगी।
 पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि के अन्तर्गत निम्नलिखित नगरों में शहरी क्षेत्र की बिलिंग प्रणाली प्रभावित होगी:-
सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, ज्योतिबाफूलेनगर, संभल, शामली, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर ।
उपरोक्त अवधि के दौरान शहरी क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउण्टर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, ऑन-लाईन बिल जमा करने इत्यादि समस्त कार्य प्रभावित होंगे, अतः सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस अवधि के दौरान विभागीय कार्यालय में जाकर अनावश्यक रूप से अपना समय बर्बाद न करें। 
इस अवधि में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का बिल जमा करने एवं उसके पश्चात् ऑटोमेटिक री- कनेक्शन कार्य भी प्रभावित रहेगा। अतः यदि संयोजन विच्छेदित है तो कृपया दिनांक 29दिसंबर तक बिल का भुगतान अवश्य करा दें। किसी समस्या हेतु अपने उपखण्डीय / खण्डीय कार्यालय में सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts