बीते 24 घंटे में कोरोना के 243 नए केस

महाराष्ट्र में एक मरीज की हुई मौत
नई दिल्ली (एजेंसी)। चीन में लगातर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच भारत पूरी तरह से सतर्क है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में 243 नए कोरोना संक्रमित केस मिले। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,609 हो गई है। भारत में अब तक कोविड मामलों की कुल संख्या 4,46,78,158 दर्ज की गई और मरने वालों की संख्या 5,30,699 है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र से एक मौत की सूचना मिली है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि दैनिक पॉजिटीविटी दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पॉजिटीविटी दर 0.16 प्रतिशत आंकी गई। पिछले 24 घंटे में कोविड का पता लगाने के लिए 2,13,080 परीक्षण किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में संक्रमण का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts