सीबीएसई नार्थ जोन अंडर 19 में दूसरे दिन हुए दनादन गोल

नॉर्थ जोन हॉकी सी.बी.एस.इ . अंडर-19 बॉयज तथा गर्ल्स  चैम्पियनशिप का दूसरा
  मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स और करण पब्लिक स्कूल में चल रही।सी.बी.एस.ई. नॉर्थ जोन हॉकी अंडर-19 ब्वायज एण्ड गर्ल्स  चैंपियनशिप के  दूसरे दिन आज 8 मैच खेले गए। जिनमें छात्रों ने अपने उत्तम प्रदर्शन से राष्ट्रीय खेल हॉकी को गौरवान्वित कर दिया। दूसरे दिन टीमों ने विरोधी टीमों को मात देने के लिये दनादन गोल कर अपनी स्थिति को मजबूत किया।
 प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवान रहे।



 पहले मैच में श्री राम विद्या मंदिर, हरिद्वार 11 स्मार्ट ने  इण्डियन मॉडल स्कूल, रामपुर एक तरफा मैच में 11-0 से हराया। डीएवी मेरठ ने जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल को 2-1 से रोमांचकारी मैच में हराया। स्मार्ट  इंडियन मॉडल स्कूल, रामपुर को डी.ए.वी, मेरठ 6-0 से शिकस्त दी।
एक अन्य मैच में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद ने श्रीराम विद्या मंदिर को ७-० से हराया। वही बालिका वर्ग में खेले गए मैचों में रोमांच देखने को मिला। गाजियाबाद के श्री ठाकुरद्वारा विद्यालय गाजियाबाद ने श्रीराम विद्या मंदिर को 5-0 से हराया।
दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ  ने श्रीराम विद्या मंदिर, हरिद्वार को 9-0 हराया। दूसरे मैच में दीवान ने श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय की टीम को 7-0 से हराया।  श्री विद्या मंदिर हरिद्वार की टीम ने विद्या भारती स्कूल गाजियाबाद को रोमांचकारी मैच में 1-0 से हराया। खिलाड़ियों द्वारा मैच जीतने के उत्साह को देख कर दोनों अधिकारी रोमांचित हुए । डीएम दीपक मीणा ने कहा यही स्प्रिट आगे भी बनी रहनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts