संभव कार्यक्रम में 1788 शिकायतों को हुआ निवारण

 मेरठ। पश्चिामंचल विद्युत वितरण निगम लि. के तत्वावधान में प्रबंध निेदेशक के निर्देशन में जनसुनवाई का आयोजन उर्जा भवन में आयोजन  किया।जनसुनवाई में मौक पर अधिकारियों ने 1788 शिकायतों का निस्तारण में किया गया।
प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्ल्प्पा बंगारी ने बताया
अरविन्द मल्लप्पा बंगारी प्रबन्ध निदेशक ने बताया जन-सुनवाई के दौरान बिल, विद्युत संयोजन आदि से सम्बन्धित कुल 3 शिकायतें मेरठ जनपद से प्राप्त हुयी। जिसके समयबद्ध निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये।उन्होंने बताय समस्त 33/11 केवी उपकेन्द्रों पर 10:00 बजे से 12:00 बजे तक, वितरण खण्डों पर 1 बजे से 3 बजे तक एवं जनपदवार मण्डल कार्यालयों में सायं 4 बजे से 6 बजे तक जन-सुनवाई आयोजित हुयी, जिसमें 33/11 केवी उपकेन्द्रों, वितरण खण्डों एवं मण्डलों में कुल 2101 शिकायते प्राप्त हुयी, जिसमें से 1788 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
  जन-सुनवाई के दौरान  एसके पुरवार निदेशक, जमील अहमद खान अधीक्षण अभियन्ता(मुख्यालय), राजीव अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता(वाणिज्य), राजेन्द्र बहादुर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, संजीव कुमार वर्मा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, मेरठ, ए.के. सिंह अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, डीके शर्मा अधिशासी अभियन्ता, सुनील कुमार अवर अभियन्ता(मुख्यालय) आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts