हर्षोल्लास के साथ मनायी भारत रत्न महामना पं० मदन मोहन मालवीय  की 161 वीं जयंती

 मेरठ। भारत रत्न महामना पं0 मदन मोहन मालवीय  जयंती के अवसर पर आज महामना मालवीय मिशन मेरठ इकाई द्वारा टॉक्सिकोलॉजी डिपार्टमेंट, ची० चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में जयंती समारोह आयोजित किया जिसमे भारी संख्या में मिशन के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

जयंती कार्यक्रम की शुरुआत इंजीनियर  मुनीश कुमार अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन मेरठ द्वारा किया गया। उन्होंने मालवीय  के व्यक्तित्व के बारे में प्रकाश डाला। अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन मेरठ ने बताया महामना मालवीय मिशन मेरठ शाखा द्वारा गरीब झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिये प्रगतिशील कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि महामना मालवीय मिशन मेरठ मालवीय जी के मूल्यों को जीवंत रखने के लिए धरातल पर अपने प्रयास करता रहेगा।



मुख्य वक्ता प्रोफेसर रूप नारायण ने भी जयंती समारोह में अपने विचार प्रकट किए और मालवीय को व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की जिससे हमारी भावी पीढी शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा हमें मालवीय जी के जादशी अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम में इं. सतीश चंद्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। अंत में राष्ट्रीय गान हुआ और कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा जलपान ग्रहण किया गया।

इस अवसर पर  धनन् जय  प्रचारक आरएसएस इ.मुनीश कुमार अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन, इ. ए.के. वर्मा, ए.एम. त्यागी,  महेश चंद्रा, जे के गोयल, डॉ0 के. के. भारद्वाज, डॉ.  अशु मित्तल, इं. एस. डी. भारद्वाज, डॉ.नीरज सक्सेना एवं मेरठ शाखा के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts